Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना सुलताना की कार्रवाई

झुंझुनू, आगामी झुंझुनू विधानसभा उप चुनाव के मध्यनजर 02-11-2024 को आसुचना अधिकारी को सूचना मिली कि सुलताना से चनाना जाने वाली रोड़ पर पेट्रोल पम्प के पास बनी दुकानो के पीछे एक लडका खाकी गत्ते का कार्टून रख कर देशी शराब बेचने की फिराक में है। इस इतला की तस्दीक करने के लिये टीम का गठन कर रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 48 पव्वे शाही देशी अवैध शराब जप्त की गई। मुलजिम राहुल कुमार पुत्र रोहिताश जाति जाट उम्र 19 साल निवासी पुरानी बस्ती चनाना थाना सुलताना को ‍गिरफ्तार किया गया। मुलजिम राहुल कुमार के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।