Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना सुलताना की कार्रवाई

झुंझुनू, आगामी झुंझुनू विधानसभा उप चुनाव के मध्यनजर 02-11-2024 को आसुचना अधिकारी को सूचना मिली कि सुलताना से चनाना जाने वाली रोड़ पर पेट्रोल पम्प के पास बनी दुकानो के पीछे एक लडका खाकी गत्ते का कार्टून रख कर देशी शराब बेचने की फिराक में है। इस इतला की तस्दीक करने के लिये टीम का गठन कर रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 48 पव्वे शाही देशी अवैध शराब जप्त की गई। मुलजिम राहुल कुमार पुत्र रोहिताश जाति जाट उम्र 19 साल निवासी पुरानी बस्ती चनाना थाना सुलताना को ‍गिरफ्तार किया गया। मुलजिम राहुल कुमार के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।