Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज

बगड़ थाने में कालीपहाड़ी का बास निवासी विनोद कुमार जांगिड़ ने दी रिपोर्ट

झुंझुनू, जिले के बगड़ थाने में कालीपहाड़ी का बास निवासी विनोद कुमार जांगिड़ ने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है। प्रार्थी विनोद कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि मैं प्रार्थी विनोद कुमार पुत्र स्व0 बन्शीधर जाति जांगिड उम्र 38 वर्ष नि० कालीपहाड़ी का बास का रहने वाला हूं। दिनांक 27/4/022 को रात्री को 10 पीएम बजे मे व मेरे ही परिवार के देवदत पुत्र शिशपाल व मुकेश पुत्र स्व० भगवाना राम हम तीनों ही स्वरूप स्कूल के पास केडीया गेस्ट हाउस में भजन कीतन भी था आर हम तीनों खाना खा रहे थे। इसी दौरान मरे ही परिवार के 1. अनूभव पुत्र रामनिवास व 2. रामनिवास पुत्र लक्ष्मणराम जांगिड इन दोनों ने आपस में एक राय होकर पुरानी रंजिश जैसे जमीनी विवाद को लेकर हम तीनों के साथ गाली गलोच करते हुऐ हमारे साथ लात थपड घुसों से मारपीट की आर साथ ही अनुभव जो एक बैंक मैनेजर है ने हमें आईन्दा जान से मारने मरवाने कि धमकी भी दी है। अनुभव ने अपने ओहदे का गलत उपयोग करते हुऐ हमारे साथ मारपीट की। अनुभव ने मुकेश कुमार जिनकी पीरामल होस्पिटल के सामने मेडीकल की दुकान है पर जो कि आये दिन मारने की धमकी देता है अतः निवेदन है कि रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने कि कृपा करें।