Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

झुंझुनू में घर के ताले तोडकर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, खुद को बताता है हाईकोर्ट का वकील

एजीटीएफ व झुंझुनू थाना कोतवाली को मिली बड़ी सफलता

झुंझुनू, 04-11-24 को परिवादी भागीरथमल पुत्र घडसीराम जाति कुमावत उम्र 72 साल निवासी वार्ड न.1 चूरू रोड झुन्झुनूं ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 3.11.2024 कि रात्री में मेरे पुत्रो के लिए नये मकान बनाकर तेयार किये है । जिसमें मैं पुरे परिवार सहित रात्री में रूकने के लिए गया हुवा था पिछे घर सुने थे ताले लगे हुवे थे आज सुबह 4 बजे में अपने पुराने घर पर आया तब देखा कि घर के बाहर ताला लगा हुआ था जिसे खोल कर अन्दर आया तो घर में अंदर तिन कमरे के आदा सामान बिखरा हुआ पडा था घर का सामान संभाला तो नरेश के कमरे से आलमारी से 50 हजार रूपये नगद व घहना तथा बक्से में रखे 60 हजार रू नगद अन्य किमती सामान गायब मिले । रामवतार के कमरे से 15 हजार रू नगद व गहना गायब था तथा पप्पु के कमरे से गहना गायब था तथा मेरे घर से रात्री में अज्ञात चोर गहने रूपये, सलेन्डर चोरी कर के ले गया इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान व तलाश आरोपी प्रारंभ की गई।

दौराने अनुसंधान तकनिकी साक्ष्यों व मुखबीर की इतला के आधार पर मुल्जिम राजेन्द्रह प्रसाद पुत्र रामस्वरुप जाति ब्राहम्ण निवासी बिलवा थाना खेतडी हाल किरायेदार शनि मंदिर के पास गोशाला रोड चिडावा को गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किया। आरोपी स्वयं को हाईकोर्ट का वकील बताता है।