Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

अच्छे लोगो की अच्छी सोच -जिला कलक्टर को भेंट की बेटी जन्म पर 11 हजार की राशि

जिला कलक्टर श्री दिनेश कुमार यादव को बेटी  बचाओ-बेटी पढाओ  के पुनीत कार्य को आगे बढाते हुए खेतडी पंचायत समिति के सिहोड की ढाणी सागडू निवासी सुरेन्द्र कुमार यादव ने घर पर बेटी के जन्म पर 11 हजार रूपये की राशि भेंट की।  नवजात बेटी के ताऊ भामाशाह यादव ने बताया कि उनके छोटे भाई रमेश कुमार यादव एवं उनकी धर्मपत्नी सरिता देवी ने एक मार्च 18 को पहली बेटी मानवी के जन्म पर घर में इतना हर्षोल्लास था कि मानवी के जन्म को यादगार बनाने के उद्देश्य से उनके पिता एवं बच्ची के दादा हरिसिंह यादव के अनुग्रह पर हमने अमृत सुधा सोसायटी में 11 हजार की राशि भेंट की है। यह राशि सुरेन्द्र कुमार ने सोमवार को जिला कलक्टर दिनेश कुमार को सौंपी।