Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नवलगढ़ व एजीटीएफ द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ की गई कार्यवाही

03 किलो 583 ग्राम अवैध गांजा जप्त कर मुल्जिम जगदीशप्रसाद को किया गिरफ्तार

झुंझुनू, 17.01.2025 को अमर सिंह उनि. पुलिस थाना नवलगढ तथा एजीटीएफ नवलगढ प्रभारी विक्रम सिंह हैड कानि. 2545 मय जाप्‍ता के गश्‍त के दौरान अवैध गतिविधियो की चैकिंग करते हुये चूणा चौक नवलगढ़ पहुंचे तो कलावटिया भवन के पास आरोपी जगदीशप्रसाद शर्मा अपने हाथ में एक थैला लेकर पुलिस टीम को देखते ही भागने लगा जिसको रोका जाकर चैक किया तो उसके पास थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा 03 किलो 583 ग्राम पाया गया, जिस पर आरोपी के कब्‍जे से गांजा जप्‍त कर उसे अन्‍तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्‍ट में गिरफ्तार किया गया। आरोपी मादक पदार्थों की तस्‍करी में पूर्व में भी संलिप्‍त रहा है । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्‍ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया है। आरोपी द्वारा गांजा कहां से लाया गया है इस संदर्भ में अनुसंधान जारी है।