Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आदर्श पब्लिक स्कूल रतन शहर में पांचवी की परीक्षा में परचम फहराने वाली प्रतिभाओ का सम्मान।

इस्लामपुर के निकटवर्ती रतन शहर स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल के पांचवी बोर्ड में उत्कृष्ट परिणाम देने वाली प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। संस्थान के निदेशक महेश वर्मा ने बताया कि 5 वी बोर्ड परीक्षा में 13 छात्र- छात्राओं ने A+ ग्रेड तथा 55 छात्र-छात्राओं ने A ग्रेड प्राप्त कर विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया है ।छात्र छात्राओ की उपलब्धि के लिए शनिवार को स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेजर जगमाल सिंह पूनियां, मोहम्मद शरीफ बैग ,मातूराम जांगिड़, मनीराम स्वामी ,चिरंजी लाल जांगिड़, मानसिंह जानू व समस्त स्टाफ गण तथा अभिभावक गण उपस्थित थे। संस्थान के निदेशक वर्मा ने समस्त छात्र /छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है। सचिव दीपक वर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।