आदर्श पब्लिक स्कूल रतन शहर ने फिर लहराया पांचवी में परचम

क्षेर्त्र की आदर्श पब्लिक स्कूल रतन शहर ने एक बार फिर पांचवी कक्षा के परिणाम में अपना परचम लहरा दिया है। स्कूल का कक्षा 5 का बोर्ड परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहने पर निदेशक महेश कुमार वर्मा ने अभिभावको व विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा छात्र छात्राओं को कोटि कोटि हृदय से आभार व धन्यवाद प्रेषित किया। पांचवीं बोर्ड परीक्षा में अमित सिंह राठौड़ ,अनुज जांगिड़, जीशान बैग, समीरा बानो , जतिन मिटावा, साहिल खान (माखर ) तथा यशु शर्मा, सौम्य जांगिड़, रिया गर्वा( इस्लामपुर) व कुणाल पूनियां (केहरपुरा खुर्द ),उद्धव शर्मा( रतन शहर ),दीपांशु सैन (चिचड़ोली),दीपक स्वामी (भामरवासी) सहित कुल 13 छात्र-छात्राओं ने A+ ग्रेड प्राप्त कर विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया तथा 55 छात्र-छात्राओं ने A ग्रेड से प्रथम स्थान से सफलता प्राप्त की।