Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: भारत ने अमेरिका को हराया, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की टीम क्वार्टर में

Aditi Bhatt with Indian badminton team after win over USA

अदिति भट्ट की अगुवाई में भारत ने अमेरिका को हराया

झुंझुनूं, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति भट्ट के नेतृत्व में भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के राउंड ऑफ 16 में *अमेरिका को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

यह मुकाबला जर्मनी के राइन-रूहर क्षेत्र में आयोजित 32वें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (16–27 जुलाई 2025) के तहत खेला गया।

भारतीय टीम का प्रदर्शन

खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि भारत की ओर से:

  • सतीश/वैष्णवी की जोड़ी ने मिश्रित युगल में 2-1 से जीत दर्ज की
  • सनीथ दयानंद ने पुरुष एकल में 2-1 से मुकाबला जीता
  • सनीथ/सतीश की जोड़ी ने पुरुष युगल में 2-0 से विजयी रही
  • जबकि देविका सिहाग महिला एकल में 0-2 से हार गईं

अदिति भट्ट, जो श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की स्टार खिलाड़ी हैं, ने अपने रणनीतिक नेतृत्व से टीम को मजबूती दी।

यूनिवर्सिटी का गर्व

हाल ही में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024-25 में भी श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की टीम ने महिला व पुरुष वर्ग में जीत दर्ज की थी।

भारतीय दल का नेतृत्व यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल कर रहे हैं, जिन्हें खेल मंत्रालय ने चौथी बार प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। साथ में एआईयू के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. बलजीत सिंह शेखों भी मौजूद हैं।

बधाई और अगली चुनौती

चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबडेवाला ने टीम को बधाई देते हुए कहा,

“यह जीत भारत और श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के लिए गर्व का विषय है। हमें विश्वास है कि मलेशिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी।”

यूनिवर्सिटी के अन्य पदाधिकारियों और स्टाफ — डॉ. अजीत कुमार, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. रामदर्शन फोगाट, डॉ. महेश सिंह, डॉ. इकराम कुरैशी, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. रामनिवास सोनी, कपिल जानू, विक्रम कुमार — सभी ने टीम को शुभकामनाएं दीं।

अगला मुकाबला मलेशिया से

अब भारतीय टीम का सामना क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से होगा, जिसमें देश को पदक की प्रबल उम्मीद है।