Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: जेजेटी की अदिति भट्ट ने जर्मनी में रचाया इतिहास, भारत का परचम लहराया

JJTU's Aditi Bhatt celebrates badminton victory at Rhein-Ruhr 2025 in Germany

झुंझुनू जेजेटी यूनिवर्सिटी (चुरामा) की होनहार छात्रा व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी कुमारी अदिति भट्ट ने राइन-रुहर 2025 विश्व विश्वविद्यालय खेलों में अपने दमदार प्रदर्शन से भारत का गौरव बढ़ाया है।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 22 से 26 जुलाई 2025 तक जर्मनी में आयोजित हो रही है। अदिति ने महिला एकल और महिला युगल दोनों वर्गों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।

महिला एकल में जीत की लहर
जेजेटी यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि:

  • 23 जुलाई को अदिति ने नीदरलैंड्स की डिएड ओडिज्क को 15-10, 15-7 से हराया।
  • 24 जुलाई को सिंगापुर की दानियल शरीफा को 15-6, 15-6 से मात देकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा।

इस प्रदर्शन के साथ अदिति महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं।

महिला युगल में भी जबरदस्त प्रदर्शन

  • अदिति और उनकी जोड़ीदार देविका सिहाग ने 23 जुलाई को नेपाल की आयुष्मा नेपाल और निशम सुब्बा को 15-3, 15-0 से हराया।
  • 24 जुलाई को सिंगापुर की चैन यिंग सुआन च्लो और चू यान यिंग डेसरी की जोड़ी को 15-5, 15-8 से शिकस्त दी।

वे युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में भी प्रवेश कर चुकी हैं।

पुरुष वर्ग में भी भारतीय खिलाड़ियों की जीत
पुरुष एकल वर्ग में भारत के रोहन कुमार और दर्शन पुजारी ने भी अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बना ली है। भारत को इन चार खिलाड़ियों से पदक की बड़ी उम्मीदें हैं।

जेजेटी यूनिवर्सिटी में खुशी का माहौल
चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबरेवाला ने कहा,

“अदिति की जीत यूनिवर्सिटी की खेल-प्रतिभा और समर्पण का प्रतीक है। हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।”

डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल, यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट और भारतीय दल के प्रतिनिधि के रूप में खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

यूनिवर्सिटी परिवार की शुभकामनाएं
डॉ. अजीत कुमार (रजिस्ट्रार), डॉ. अमन गुप्ता (मुख्य वित्त अधिकारी), डॉ. रामदर्शन फोगाट (डीन एकेडमिक्स), डॉ. महेश सिंह, डॉ. इकराम कुरैशी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डा. रामनिवास सोनी, कपिल जानू, विक्रम कुमार सहित समस्त स्टाफ ने अदिति को शुभकामनाएं दीं और भविष्य के लिए उत्साह जताया।