Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के झुंझुनूं दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर

तैयारियों में जोर-शोर से जुटा प्रशासन

हर पहलू पर चौकस कलक्टर रामावतार मीणा और एसपी शरद चौधरी

झुंझुनूं, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रविवार को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन माइक्रो मैनेजमेंट पर काम कर रहा है। जिला कलक्टर रामावतार मीणा और एसपी शरद चौधरी दौरे के हर पहलू पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। शुक्रवार देर रात तक भी मंडावा, मुकुंदगढ़ और जनसुनवाई स्थल सर्किट हाऊस में दौरे के बाद शनिवार को भी कलक्टर और एसपी ने सुबह अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय से आए अधिकारीगण भी साथ रहे।

जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने विभिन्न सभा स्थलों पर पानी का छिड़काव, समुचित पेयजल व्यवस्था, मेडिकल टीम तैनात करने, सफाई व्यवस्था, गर्मी को देखते हुए कूलर व एसी इत्यादि की व्यवस्था, सुरक्षा मानकों के अनुसार टेंट व्यवस्था आदि के निर्देश देते हुए सभी प्रभारी अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।