Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

भूमाफियाओं द्वारा सरकारी भूमी पर किये जा रहे अतिक्रमणों पर प्रशासन का चला पंजा

एक हैक्टेयर भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त

खेतड़ी(विजेन्द्र शर्मा)।बबाई क्षेत्र के स्टेट हाईवे न .13 पर बबाई एयरपोर्ट के पास प्रतापपुरा व बबाई सीमा में भूमाफियाओं द्वारा बेसकीमती करीब 1.5 हेक्टेयर भूमी पर युद्ध स्तर पर बेरोकटोक अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर रहे थे । प्रशासन को जब इसका पता लगा तो अतिक्रमण हटानें के लिए खेतडी तहसीलदार विवेक कटारिया , खेतडी थाना अधिकारी विनोद कुमार सांखला, एस.आई. राजेन्द्र प्रसाद, बबाई चोकी इंचार्ज राजकुमार यादव मय पुलिस जाब्ते के मोके पर पहुंचनें से पहले ही अतिक्रमी मोके से नदारद हो गये । अधिकारियों नें स्थिति का अवलोकन किया जिसमें करीब 1.5 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रुप से नींव खोद कर निर्माण कार्य किया जा रहा था । जिसको तहसीलदार नें जे.सी.बी. से अतिक्मण हटाकर पत्थरों को जब्त कर सरकारी भूमी को अतिक्मण से मुक्त करवा कर कानूनी कार्यवाही शुरू की । अतिक्मण हटा रही टीम में सर्किल गिरदावर सुरजमल सैनी, बबाई व गाडराटा हल्का पटवारी, लेंड रिकॉर्ड इंस्पेक्टर सुखलाल सहित प्रशासनिक कर्मचारी रहे ।