Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राजकीय कन्या महाविद्यालय अलसीसर में प्रवेश प्रक्रिया जारी

झुंझुनू, राजकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 12 जुलाई है ‌। राजकीय कन्या महाविद्यालय अलसीसर के प्राचार्य विकास मील ने बताया कि इच्छुक छात्राएं निकटतम ई मित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं । छात्राएं एक से अधिक महाविद्यालय में भी प्रवेश हेतु आवेदन कर सकती हैं । प्रवेश पूर्णतया मेरिट के आधार पर दिए जाएंगे । मेरिट सूची जारी होने के पश्चात ही छात्राओं को ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाना होगा । प्राचार्य विकास मील ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय अलसीसर में कुल 160 सीटों पर छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा जिनमें अभी तक 90 आवेदन बीए भाग प्रथम हेतु प्राप्त हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि अगस्त माह से कक्षाएं नवनिर्मित भवन में संचालित होंगी ।