Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एडीपीसी ने किया नवलगढ़ ब्लॉक के विद्यालयों में निर्माण कार्यों का निरीक्षण

बाय स्कूल के संस्थाप्रधान ने सौंपा अस्सी हजार का चेक

झुंझुनू, समग्र शिक्षा द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में करवाए जा रहे निर्माण कार्यो के निरीक्षण के क्रम में आज एडीपीसी कमला कालेर ने नवलगढ़ ब्लॉक के ढाका की ढाणी,बिरौल,बाय,कोलसिया विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए संबंधित संस्था प्रधानों व ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश दिए तथा कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान समग्र शिक्षा कार्यालय के सहायक अभियंता राजेश गढ़वाल भी उनके साथ उपस्थित रहे। इसी दौरान उन्होंने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाय के संस्था प्रधान एवं ग्रामीणों से मिलकर विद्यालय विकास पर चर्चा की। संस्था प्रधान जुगल किशोर ने एडीपीसी कालेर को अस्सी हजार रुपयों का चेक सौंपा जिससे मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में विद्यालय विकास के कार्य करवाए जाएंगे। भामाशाह प्रेरक राजकिशोर पुनिया भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।