Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एडवोकेट रवीश कुमार किलानियाँ को मिली पीएचडी

झुंझुनू, गांव खतेहपुरा, जिला झुंझुनूं के निवासी एवं बीकानेर कोर्ट के अधिवक्ता रविश कुमार किलानिया को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की तरफ से विधि विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। एडवोकेट रवीश कुमार किलानियाँ ने “राइट टू इक्वालिटी एंड प्रोटेक्टिव डिस क्रिमिनेशन: एन एनालिटिकल स्टडी इन कांस्टीट्यूशनल एंड सोशियो लीगल पर्सपेक्टिव ” विषय पर राजकीय स्नातकोत्तर विधि महाविद्यालय बीकानेर के सहायक आचार्य डॉ कुमुद जैन के निर्देशन में अपना शोध कार्य किया। इसके साथ ही एडवोकेट रवीश कुमार ने विधि विषय में उपाधि मिलने पर इसका श्रेय राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य डॉ.भगवाना राम विश्नोई के साथ-साथ अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया हैं।