Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एडवोकेट संजय महला शेखावटी रत्न से सम्मानित

झुंझुनू, भारत सरकार के सीनियर एडवोकेट संजय महला को समाज एवं विधिक क्षैत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए दिये उनके विशेष योगदान के लिए विप्र इंडिया वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य समारोह में “शेखावाटी रत्न” सम्मान देकर सम्मानित किया गया है।। एडवोकेट संजय महला व उनकी धर्मपत्नी सुनीता महला दोनों राजस्थान हाई कोर्ट में लम्बे समय से वकालत से जुड़े हुए है। संजय महला एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, संघ लोक सेवा आयोग, के साथ साथ विभिन्न महत्व पूर्ण विभागों की जिम्मेदारी भी सम्भाल रहे है। शेखावटी की पंडित दीनदयाल उपाध्याय युनिवर्सिटी के अधिवक्ता भी है । आप राजस्थान हाई कोर्ट में बार एसोसिएशन में लंबे समय तक पदाधिकारी भी निर्वाचित हुए है।

संजय महला को उनके विशेष विधिक कार्य अनुभव व योग्यता को देखते हुए, देश की शीर्ष महत्वपूर्ण जाँच एजेंसी सी.बी.आई. (CBI) के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की भी विशेष तौर पर ज़िम्मेदारी दी गई थी जिसमे इन्होंने बहुत सारे हाई प्रोफाइल मामलो में CBI की ओर से प्रभावी पैरवी कर अपनी अमिट छाप छोड़कर देश के ख्यातनाम अधिवक्ताओं में अपनी पहचान बनायी। शेखावटी के लोगो में इनकी बहुत बड़ी ख्याति है। न्याय से वंचितों के लिये हर दम तैयार रहने वाले व उन्हें न्याय दिलाने में तत्पर रहते है।