Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

जेल से बाहर आने के बाद फिर से माया गुर्जर ने प्रधानी संभाली, कहा- उसके साथ भगवान करेगा – Video News

कहा मैं निर्दोष हूं राजनीतिक द्वेषता के चलते मुझे फंसाया गया

50 हजार रुपये के साथ प्रधान के देवर को एसीबी ने पकड़ा था

प्रकरण में संलिप्तता के चलते प्रधान माया गुर्जर पूर्व बीडियो बाबूलाल रेगर को भी किया था गिरफ्तार

झुंझुनूं, उदयपुरवाटी पंचायत समिति में सीकर एसीबी की टीम ने 20 जनवरी को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधान माया गुर्जर उसके देवर भोलाराम गुर्जर और पूर्व बीडीओ बाबूलाल रेगर को गिरफ्तार किया था इसके बाद प्रधान हाई कोर्ट से जमानत पर बाहर आने के बाद पर पहली बार प्रधान माया गुर्जर ने समर्थकों की मौजूदगी में दोबारा पंचायत समिति प्रधान की कुर्सी संभाली है। इस दौरान प्रधान माया गुर्जर के समर्थक मौजूद रहे। वहीं पदभार ग्रहण से पहले पंडित के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई गई। इस दौरान प्रधान समर्थकों ने प्रधान कार्यालय में प्रधान को गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया माला पहनाई मिठाई बाटी। इस दौरान प्रधान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा मेरे को राजनीति का शिकार बनाते हुए एसीबी की कार्रवाई करवाई गई जो कि गलत थी। मेरे पास कोई पैसे बरामद नहीं हुए उन्होंने कहा में पहले की तरह निष्पक्ष भाव से क्षेत्र के आमजन के लोगों के काम करूंगी मेरे को गलत फसाया है उसे भगवान देखेगा इस दौरान भारी संख्या में प्रधान समर्थक प्रधान कार्यालय कक्ष में मौजूद थे।