झुंझुनूं।अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप योजना और 2100 पौधों के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष गणेश हलवाई ने बताया कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को भामाशाहों के सहयोग से आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे वे बिना किसी रुकावट के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी में भी सहयोग
अध्यक्ष ने यह भी कहा कि समाज की उन बेटियों की शादी में सहायता की जाएगी जिनकी पारिवारिक स्थिति कमजोर है। उन्होंने आह्वान किया कि समाज का हर व्यक्ति जरूरतमंदों की मदद में आगे आए।
2100 पौधों का वितरण: फलदार व छायादार
सावन माह के उपलक्ष्य में नींबू, आंवला, अमरूद, बेल, मौसमी, मीठा नीम और तुलसी जैसे 2100 पौधों का वितरण किया गया।
विवेक केजरीवाल, नवीन केजरीवाल और जय बजरंग टिंबर के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में आशीष तुलस्यान और उनकी टीम ने विशेष योगदान दिया।
पौधारोपण की विधि भी बताई गई
कृषि विशेषज्ञों द्वारा पौधारोपण की सही विधि भी लोगों को बताई गई। जैसे —
- दो बाई दो का गड्ढा खोदना
- देसी खाद का उपयोग
- कीटनाशक का छिड़काव
- रोपण के बाद जल देना
उपस्थित प्रमुख लोग
इस मौके पर संदीप गोयल, अजीत राणा सरिया, रवि गुप्ता, लोकेश अग्रवाल, रितेश सिंघानिया, महेश टिंबरेवाल, सपना अग्रवाल, उषा केडिया, जुगल मोदी सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गणेश हलवाई ने कहा कि समाज सेवा के ये प्रयास भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे ताकि समाज के कमजोर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।