उदयपुरवाटी,कैलाश बबेरवाल कस्बे में अग्रवाल समाज समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
वीर रस और हास्य की कविताओं ने जीता दिल
कानपुर की शिखा सिंह ने वीर रस की कविताओं से श्रोताओं को रोमांचित किया। शाहपुरा के कमल मनोहर ने हास्य कविताओं से सभी को खूब गुदगुदाया।
इटावा से आए राम भदावर ने राजस्थान की शौर्यगाथा पर शानदार कविता प्रस्तुत करते हुए कहा –
“राजस्थान के बिना हिंदुस्तान की कल्पना नहीं की जा सकती।”
वहीं नैनीताल से पहुंची गोरी मिश्रा ने प्रेम रस की कविताओं से खूब तालियां बटोरी।
अतिथियों का हुआ सम्मान
अग्रवाल समाज समिति ने सभी अतिथियों और कवियों का साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
समाज ने जताया आभार
समिति अध्यक्ष विमल बंसल ने कहा –
“अग्रसेन जयंती समाज को एकजुट करने और सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखने का माध्यम है। कवि सम्मेलन इसका सशक्त उदाहरण है।”
मंच संचालन और उपस्थिति
कार्यक्रम का मंच संचालन सुशील रामूका ने किया। इस दौरान समाज समिति के पदाधिकारी, क्षेत्र के गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।