Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में कृषि आदान विक्रेताओं के लिए डिप्लोमा कोर्स शुरू

Agri input diploma course for rural dealers launched in Jhunjhunu

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के कृषि आदान विक्रेताओं के लिए एक अच्छी खबर है। आत्मा कार्यालय के प्रशिक्षण हॉल में शुक्रवार को डिप्लोमा कोर्स के छठे बैच का विधिवत शुभारंभ हुआ। यह कोर्स ऐसे विक्रेताओं को सशक्त बनाने की पहल है जो तकनीकी जानकारी और नियमों की समझ के बिना कृषि आदानों का व्यापार कर रहे हैं।

48 सप्ताह का गहन प्रशिक्षण

उप निदेशक कृषि शीशराम जाखड़ ने बताया कि कोर्स की अवधि 48 सप्ताह होगी, जिसमें हर सप्ताह एक दिन विशेषज्ञों द्वारा सत्र आयोजित किए जाएंगे।
प्रशिक्षण में बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि योजनाएं और व्यापार अधिनियमों की जानकारी दी जाएगी।

“यह कोर्स उन विक्रेताओं के लिए विशेष है जिनके पास निर्धारित योग्यता नहीं है, लेकिन वे कृषि आदान व्यवसाय कर रहे हैं,” – शीशराम जाखड़

कोर्स पूर्ण करने पर मिलेगा डिप्लोमा

प्रशिक्षण पूरा करने पर डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जिससे विक्रेताओं को कानूनी रूप से व्यवसाय संचालन में सुविधा मिलेगी।

शुभारंभ अवसर पर रहे अधिकारी उपस्थित

  • मुख्य अतिथि: कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर के वैज्ञानिक डॉ. रसिद खान
  • विशेषज्ञ: समन्वयक डॉ. सहदेव सिंह, सहायक निदेशक सविता, रोहिताश ढाका, कृषि अधिकारी सुभाषचंद्र सीगड़

इन अधिकारियों ने प्रशिक्षणार्थियों को कृषि से संबंधित अधिनियमों और योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

40 प्रशिक्षणार्थियों ने लिया भाग

इस अवसर पर विजय ढाका, संत कुमार, तपेश कुमार सहित सभी 40 नामांकित विक्रेता एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।