झुंझुनूं में एजीटीएफ और पिलानी पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता
झुंझुनूं पुलिस की एजीटीएफ टीम और पिलानी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
हाईवे पर वारदात की बना रहे थे योजना
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में आरोपियों को पीपली से श्यामा ढाणी जाने वाले कच्चे रास्ते से पकड़ा गया।
दोनों आरोपी हाईवे पर लूट की बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी और उनका आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज उर्फ घुण्डी (25 वर्ष) और महुल उर्फ चिन्टू (21 वर्ष) के रूप में हुई है।
दोनों नायक जाति के हैं और पिलानी कस्बे के वार्ड नंबर 35 के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार, सूरज उर्फ घुण्डी थाना पिलानी का हिस्ट्रीशीटर (HS) है, जिसके खिलाफ पहले से 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
पूर्व में फिरौती के लिए की थी फायरिंग
आरोपियों ने पहले भी उतम किराणा स्टोर और हिरालाल चेयरमैन के घर पर फिरौती के लिए फायरिंग की थी।
जेल से जमानत पर छूटने के बाद दोनों फिर से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गए थे।
पुलिस की तत्परता से टली बड़ी वारदात
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को दबोचा।
यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो आरोपी हाईवे पर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दे सकते थे।
अधिकारियों की टीम रही शामिल
यह कार्रवाई एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत (मुख्यालय), वृताधिकारी विकास धींधवाल, और थाना अधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के सुपरविजन में की गई।
एजीटीएफ टीम और पिलानी पुलिस की इस कार्रवाई की जिले में सराहना की जा रही है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने और आपराधिक षड्यंत्र के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके नेटवर्क और अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।