Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अज्ञात चोरों ने साढ़े तीन लाख रूपए किये पार

एसबीआई बैंक शाखा से

जिला मुख्यालय के शाहों का कुआं के पास स्थित एसबीआई बैंक शाखा से गुरूवार को अज्ञात चोर ने साढ़े तीन लाख रूपए पार कर दिया। अचानक पार हुए रूपये के बाद बैंक में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका- मुआयना कर अन्य लोगो से भी पुछताछ की। कोतवाली सीआई गोपालसिंह ढ़ाका ने बताया कि बैंक शाखा प्रबंधक गुरूचरण ने रिर्पेाट दी की बैंक में एक व्यक्ति साढ़े तीन लाख रूपए जमा करवाने आया था जो बैग कैशियर काउंटर के सामने रखा हुआ था । उसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने चकमा देकर वो रूपए से भरा बैग चुरा कर ले गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाली सीआई गोपालसिंह ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें दो अनजान युवक नजर आ रहे है हालांकी इन अज्ञात चोरो का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।