Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

अज्ञात वाहन की टक्कर से टूटा डिवाइडर

स्टेट हाईवे नंबर 13 पर

खेतङीनगर [हर्ष स्वामी ] भैरों घाटी के पास स्टेट हाईवे नंबर 13 पर सड़क के बीचो-बीच नये बनाये गए डिवाइडर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से काफी दूर तक डिवाइडर टूट गया। साथ में लगे संकेतक भी टूट कर गिर गए। सड़क बनाने वाले ठेकेदार सुभाष यादव ने बताया रात को तेज गति से डंपर चलते हैं पहले भी दो बार डिवाइडर को तोड़ा गया था उनको दोबारा बनाना पड़ा। अब फिर काफी दूर तक डिवाइडर को तोड़ दिया गया है।