Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: सूरजगढ़ में AI पैंथर फोटो वायरल, वन विभाग की सख्त चेतावनी

AI generated panther photo spreads panic in Surajgarh Rajasthan

सोशल मीडिया पर फर्जी फोटो, देर रात तक आती रहीं सूचनाएं

सूरजगढ़ (मनीष शर्मा)। क्षेत्र में पैंथर देखे जाने की झूठी अफवाहों के बीच अब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से निर्मित पैंथर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुछ लोग इस फोटो को अपने व्हाट्सएप स्टेटस और सोशल मीडिया पोस्ट पर साझा कर रहे हैं।

मंडी रोड बताकर किया जा रहा वायरल

वायरल की जा रही फोटो पर “सूरजगढ़ मंडी रोड” का कैप्शन लिखा जा रहा है, जिससे आमजन में भय और दहशत का माहौल बन गया है। कई लोग इसे सच मानकर वन विभाग और पुलिस को सूचनाएं दे रहे हैं।

वन विभाग को देर रात तक मिलती रहीं सूचनाएं

चिड़ावा वन विभाग की रेंजर सुमन चौधरी ने बताया कि

भ्रामक और झूठी जानकारी फैलने के कारण हमारे पास देर रात तक फोन कॉल और सूचनाएं आती रहीं। इससे आम लोग बेवजह घबरा रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वायरल हो रही फोटो पूरी तरह AI जनरेटेड है और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।

सोशल मीडिया यूजर्स को सख्त चेतावनी

रेंजर सुमन चौधरी ने सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि

  • बिना पुष्टि किसी भी वन्यजीव संबंधी फोटो या खबर को साझा न करें
  • अफवाह फैलाने से कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा प्रभावित होती है

कार्रवाई की चेतावनी जारी

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर भ्रामक खबर या फर्जी फोटो फैलाता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अफवाह नहीं, सतर्कता जरूरी

वन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि

  • किसी भी संदिग्ध सूचना की सीधे विभाग से पुष्टि करें
  • सोशल मीडिया पर वायरल सामग्री पर आंख बंद कर भरोसा न करें