Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: आज झुंझुनूं दौरे पर आएंगे संगठन प्रभारी प्रवीण डावर

Congress leaders launch MNREGA Bachao movement in Jhunjhunu

झुंझुनूं में कांग्रेस संगठन को लेकर तैयारियां तेज

झुंझुनूं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत कैप्टन प्रवीण डावर को झुंझुनूं जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में वे 3 अक्टूबर से झुंझुनूं दौरे पर आ रहे हैं।


3 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यालय में होगी पहली बैठक

जिला कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सैनी ने जानकारी दी कि प्रभारी प्रवीण डावर 3 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे झुंझुनूं के ए-1 रिको स्थित कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।

यहां वे:

  • ब्लॉक अध्यक्षों
  • DCC पदाधिकारियों
  • अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों
  • वरिष्ठ कांग्रेस जनों

से संवाद करेंगे और संगठनात्मक मजबूती को लेकर फीडबैक लेंगे।


12:30 बजे होगी प्रेस वार्ता

सैनी के अनुसार, कैप्टन डावर दोपहर 12:30 बजे प्रेस वार्ता भी करेंगे, जिसमें वे संगठन सृजन अभियान की रणनीतियों और अब तक की प्रगति की जानकारी साझा करेंगे।


3 से 7 अक्टूबर तक चलेंगे ब्लॉक स्तर के कार्यक्रम

कैप्टन डावर का झुंझुनूं दौरा 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक रहेगा। इस दौरान वे ब्लॉक वार फीडबैक बैठकें करेंगे और जमीनी स्तर पर पार्टी की स्थिति की समीक्षा करेंगे।


संगठन की मजबूती पर रहेगा फोकस

AICC का यह अभियान कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित, सक्रिय और जनसरोकारों से जुड़ा बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। झुंझुनूं जिले में इस अभियान से पार्टी को स्थानीय कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाने और आंतरिक संवाद मजबूत करने की दिशा में बल मिलेगा।