Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

ऐसी श्याम दीवानी जिसकी हिम्मत का जबाब नहीं

आधुनिक युग की मीरा पर धुन सवार है साँवरे की

सीकर, अभी तक इस युग में श्याम के दीवानो को ही बोलबाला सुना था लेकिन आज हम आपको रूबरू करवा रहे श्याम की दीवानी से। इस आधुनिक समय की ‘मीरा’ श्याम दीवानी का नाम है आरती। आरती अजमेर की निवासी है। इसके बारे में जानकारी देते हुए भाजपा नेता महेश बसावतिया झुंझुनू ने बताया कि कल शाम उनकी मुलाकात रींगस में श्याम दीवानी आरती से हुई जो रींगस से खाटू दिन में दो बार बाबा को निशान भेट चढ़ाती है। आरती 2010 से अब तक बाबा को 4000 से अधिक निशान चढ़ा चुकी है। आरती ने बताया कि फागुन एकादशी तक 2100 निशान का लक्ष्य भी पूरा कर चुकी है। वही आरती ने बताया वह बाबा श्याम को दिन में पहले एक निशान चढ़ाती थी फिर दो निशान अब 21 निशान चढ़ाती है। झुंझुनूं के भाजपा नेता महेश बसावतिया आरती से भेंट कर उन से पूछा कि आप को इतनी हिम्मत कहा से मिलती है। इस पर आरती ने बताया कि वो श्याम दीवानी है बाबा श्याम उन को हिमत देते है। भाजपा नेता महेश बताया कि आरती जैसे श्याम भक्तो से मिल कर उनको अपार खुशी मिलती है और बाबा श्याम से यही विनती है कि आरती जैसे श्याम दीवानों पर अपनी करुणा का नूर हमेशा बरसाता रहे।