Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: अजय पिरामल को प्रवासी राजस्थानी सम्मान

Ajay Piramal receives Pravasi Rajasthani Samman award in Jaipur

शिक्षा, स्वास्थ्य और जल संरक्षण में योगदान को मिली पहचान

झुंझुनूं जिले के लिए गर्व का अवसर

झुंझुनूं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा
झुंझुनूं जिले के बगड़ निवासी अजय पिरामल,
चेयरमैन – पिरामल ग्रुप, को
प्रवासी राजस्थानी सम्मान अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान प्रवासी राजस्थानी दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया।

शिक्षा, स्वास्थ्य और जल क्षेत्र में विशेष योगदान

अजय पिरामल को यह प्रतिष्ठित सम्मान
राजस्थान में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर
दीर्घकालिक और प्रभावी कार्य करने के लिए दिया गया है।

उनके प्रयासों को राज्य के सामाजिक विकास में मील का पत्थर माना जा रहा है।

पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप बना विशेष उपलब्धि

समारोह में जयपुर में 1500 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन
पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप संस्थान को
राज्य के लिए एक विशेष उपलब्धि के रूप में रेखांकित किया गया।

यह संस्थान भविष्य के नेतृत्व निर्माण और नीति निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।

प्रतिनिधि ने ग्रहण किया सम्मान

अजय पिरामल की ओर से यह सम्मान
इश्मीत सिंह ने ग्रहण किया।
इस अवसर पर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

शेखावाटी के युवाओं के लिए प्रेरणा

अजय पिरामल का यह सम्मान
झुंझुनूं और पूरे शेखावाटी अंचल के युवाओं के लिए
एक प्रेरणास्रोत है, जो यह संदेश देता है कि
व्यावसायिक सफलता के साथ समाज सेवा भी समान रूप से महत्वपूर्ण है।