झुंझुनूं जिले के चिड़ावा थाना क्षेत्र में अप्रैल 2025 में एक शराब सैल्समेन पर हमला और लूट की घटना हुई थी।
परिवादी हरिंद्र कुमार, सैल्समेन अडुका ने रिपोर्ट दी कि 27 अप्रैल की रात करीब 8 बजे उनकी कार को पिकअप और अन्य गाड़ियों ने टक्कर मारी।
इसके बाद 14–15 लोगों ने उन्हें लाठियों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा और ₹26,500 नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड लूट लिया। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पुलिस की कार्रवाई
प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें
- जयप्रकाश उर्फ जेपी
- रोहित उर्फ मोनू
- राकेश उर्फ जॉनी
- सुरेंद्र
- सुमित चौधरी उर्फ सुमित धायल
शामिल हैं। साथ ही 2 पिकअप और 1 कैम्पर गाड़ी जब्त की गई थी।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी
25 अगस्त 2025 को एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी अजय सिंह उर्फ अजय बन्ना (28), निवासी जैत्सी सरिया, जिला चुरू अपने ननिहाल अडुका आया है।
थानाधिकारी आशाराम गुर्जर के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में जुर्म साबित होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अगला कदम
आरोपी को 26 अगस्त 2025 को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है।