Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ए के बराला इंटरप्राईजेज कंपनी को लगाया तीस हजार का चूना

गुजरात के ट्रांसपोर्ट ने हड़पे रूपए

अब फोन पर दे रहा है पिडि़त को धमकी

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] ए के बराला इंटरप्राईजेज कंपनी सूरजगढ़ व भानपुरा एमपी के प्रोपाईटर के गुजरात के एक ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालक ने तीस हजार रूपए हड़प लिए। जानकारी के अनुसार गुलाब सिंह बराला निवासी कुलोठ कलां ने बताया कि वह ए के बराला इंटरप्राईजेज नाम से सूरजगढ़ व भानपुरा मंदसौर मध्य प्रदेश में माईनिंग व अर्थ वर्क फर्म चला रहा है जिसका काम एमपी गांधी सागर डेम पर चल रहा था बरसात के मौसम में काम बंद होने के चलते नांदेड़ महाराष्ट्र में काम लिया जहां पर मशीन भेजने के लिए जब ट्रांसपोर्टरों से सम्पर्क कर रहा था तभी उसके पास गुजरात के ट्रांसपोर्टर का फोन आया और उसने अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी के बारे में बताते हुए उसके सभी कागजात भेजे। जिस पर पिडि़त ने अपने सीए से कंपनी के कागजात चैक करवाके उसको 60 हजार रूपए किराए में मशीनरी ले जाने का ऑर्डर दे दिया। ऑर्डर मिलते ही जयप्रकाश टेम्पो एंड ट्रांसपोर्ट सर्विस प्रा. लि. मालिया जुनागढ़ गुजरात के प्रोपाईटर बबलू महाराज ने आधा किराया पहले खाते में जमा करवाने के लिए बोला जो पिडि़त ने पेटीएम से भेज दिए। उसके तीन घंटे बाद गाड़ी चालक का फोन आया कि मेरी गाडी रास्ते में खराब हो गई है 20 हजार रूपए और भिजवाओ। पिडि़त गुलाब सिंह ने कहा कि लोकेशन बताओ मेरा आदमी रूपए लेकर आपके पास पहुंच जाएगा। जब दुसरे दिन तक चालक के बताए लोकेशन पर गाड़ी नही मिली तो पिडि़त ने ट्रांसपोर्टर मालिक से बात की उसने गाली गलौच शुरू कर दी और धमकी देते हुए रूपए लौटाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पिडि़त ने पुलिस थाने में मामले की सुचना दी।