गुड़ा -पौंख की पवन पहाड़ी पर प्राचिन सिद्धपीठ धुणे पर बाबा बालकनाथ ने अंखड नवरात्र के साथ आज बुधवार को एक पैर पर खड़े रहकर कठिन तपस्या के साथ अंखड ज्योति शुरू की है। ग्रामीणों ने बताया कि कठिन तपस्या को देखने के लिए पहाड़ी पर श्रद्धालुओं का तांता लगता जा रहा है। आस पास के गांवो से महिला-पुरूष, बच्चे बड़ी संख्या में बाबा को देखने पहुँचे। बाबा ने बताया की पवन पहाड़ी पर शिवालय बनाने के लिए व गांव की शांति के लिए कठिन तपस्या कर रहे है। इस दौरान नरपत सिंह, प्रेमनाथ, राहुल शर्मा, ब्रहदत, किशनसिंह, शिम्भु अग्रवाल, सुरेश टेलर, छीतरमल, छोटुसिंह सहित अनेक लोग मौजुद थे।
अंखड नवरात्र के साथ बालकनाथ ने एक पैर पर खड़े होकर शुरू की कठिन तपस्या
