Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: अक्षय कुमार के फैन राकेश सैनी आज झुंझुनूं में बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rakesh Saini from Jhunjhunu pulls Thar cars with his teeth for record

दांतों से चार थार खींचकर बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, अक्षय कुमार ने भी किया था सराहना

झुंझुनूं, झाझड़ गांव के रहने वाले और सूरत में प्रवास करने वाले राकेश सैनी, जो खुद को बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का जबरा फैन बताते हैं, आज झुंझुनूं में इतिहास रचने जा रहे हैं।
वे अपने दांतों से एक साथ चार थार गाड़ियां खींचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे।


कॉलेज में होगा कार्यक्रम

यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित श्री राधेश्याम मोरारका कॉलेज में आयोजित होगा।
कार्यक्रम का आयोजन जिला पर्यावरण सुधार समिति झुंझुनूं और कॉलेज के युवा कौशल एवं नवाचार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा।

समिति के सचिव राजेश अग्रवाल और कॉलेज प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र सिंह न्यौल ने बताया कि राकेश सैनी की उम्र 38 वर्ष है और वे पिछले 11 सालों से दांतों से गाड़ियां खींचने के रिकॉर्ड बना रहे हैं।


पहले भी बना चुके हैं कई रिकॉर्ड

राकेश ने इसी साल जनवरी में अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की रिलीज के मौके पर सूरत में अपने दांतों से तीन गाड़ियां खींची थीं, जिसे खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर कर सराहा था।

गूगल पर उन्हें “Iron Teeth Man of India” के नाम से भी जाना जाता है।
अब तक उनके नाम 8 अलग-अलग रिकॉर्ड दर्ज हैं —

  • 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
  • इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स,
  • गुजरात बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हैं।

दो नए रिकॉर्ड बनेंगे आज

झुंझुनूं में आज राकेश दो रिकॉर्ड बनाएंगे —

  1. दांतों से एक साथ चार थार गाड़ियां खींचना
  2. एक अंगुली से एक स्कॉर्पियो या थार गाड़ी खींचना (वाहन की उपलब्धता के अनुसार)

इन दोनों रिकॉर्ड्स को “इंफ्यूलंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” में शामिल किया जाएगा।


सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग

राजेश अग्रवाल ने बताया कि राकेश सैनी ऊर्जावान और प्रेरक युवा हैं। उनके सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स हैं और लोग उनके स्टंट वीडियो को खूब पसंद करते हैं।


निष्कर्ष

अक्षय कुमार के प्रेरक फैन राकेश सैनी न सिर्फ अपनी अनोखी शक्ति से दुनिया को चौंका रहे हैं, बल्कि झुंझुनूं का नाम गौरव से ऊंचा कर रहे हैं।
आज उनके दो नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने पर पूरा शेखावाटी गर्व महसूस करेगा।