सूरजगढ़ [के के गाँधी ] अलग अलग सडक़ हादसों में दो युवक घायल हो गए। जीवन ज्योति रक्षा समिति के धर्मेन्द्र कुमावत ने बताया कि शुक्रवार दोपहर कस्बे के सरतीदेवी मान स्कूल के पास बुडानिया निवासी कालु पुत्र रामदेव बाईक से जा रहा था तभी स्पीड ब्रेकर पर बाईक उछलने से चालक दूर जा गिरा जिससे उसके चोटें आई वहीं दुसरे मामले में मोनु पुत्र सुमेर निवासी गोपालपुरा बोलेरो गाड़ी लेकर बुहाना की तरफ जा रहा था गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर दिवार से जा टकराई जिससे मोनु घ्ररयल हो गया। सुचना पर पहुंची जीवन ज्योति की टीम ने घायलों को असप्ताल पहुंचाकर ईलाज करवाया।
अलग अलग सडक़ हादसों में दो युवक घायल
