Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कमजोर व्यक्ति कड़ी मेहनत से ऊंचाइयों पर जा सकता है : चौ. भूपेंद्र सिंह

JJT University Baseball Tournament 2025 closing ceremony with winners

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बेसबॉल टूर्नामेंट का समापन, एलपीयू और कलीकट बनीं चैंपियन

झुंझुनूं, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबडेवाला विश्वविद्यालय (जेजेटी यूनिवर्सिटी) के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बेसबॉल टूर्नामेंट 2024–25 का भव्य समापन बुधवार को हुआ। प्रतियोगिता 14 से 18 जून तक चली, जिसमें देशभर की विश्वविद्यालयों की पुरुष व महिला टीमों ने भाग लिया।


प्रेरक उद्बोधन: “कड़ी मेहनत से कोई भी ऊंचाइयों को छू सकता है”

मुख्य अतिथि चौधरी भूपेंद्र सिंह, फाउंडर मेंबर, डीएलएफ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा:

“एक कमजोर व्यक्ति भी कड़ी मेहनत से ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। खिलाड़ी प्रेम, ईमानदारी और दोस्ती की भावना से खेलें, यही सफलता की कुंजी है।”


विजेता टीमें

पुरुष वर्ग:

  • प्रथम: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
  • द्वितीय: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
  • तृतीय: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, पुणे

महिला वर्ग:

  • प्रथम: यूनिवर्सिटी ऑफ कलीकट, मलप्पुरम
  • द्वितीय: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, पुणे
  • तृतीय: स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड़

रंगारंग समापन

  • समापन समारोह में सभी विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए।
  • गायक एमके मकराना और सोमवीर ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा।
  • विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
  • डॉ. अजीत कुमार (रजिस्ट्रार) ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
  • मंजरी मिश्रा ने मंच संचालन किया।

आयोजकों का योगदान

आयोजन सचिव डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि सभी मुकाबले रोमांचक और अनुशासित रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने खिलाड़ियों, कोचों, तकनीकी टीम व स्वयंसेवकों के योगदान की सराहना की।


उपस्थिति

समारोह में डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल (प्रेसिडेंट), डॉ. अजीत कुमार, इंजी. बीके टीबडेवाला, डॉ. अंजू सिंह, डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. अनिल कुमार, कपिल जानू, डॉ. इकराम कुरेशी, पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी सहित अन्य स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे।