Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अखिल भारतीय खटीक समाज राष्ट्रीय जागृति मंच राजस्थान युवा प्रदेश सचिव बने विक्रम असवाल

झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी के मूल निवासी हैं विक्रम असवाल

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के विक्रम असवाल को अखिल भारतीय खटीक समाज राष्ट्रीय जागृति मंच के राजस्थान युवा प्रदेश सचिव पद पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश कुमार चावला एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सोहनलाल चंदेल की अनुशंसा पर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि विक्रम असवाल को राजस्थान के युवा प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्ति से संगठन में अपनी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को सभी को साथ लेकर निष्ठा से निभाएंगे। असवाल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है मैं उसे बेखुबी से सबको साथ लेकर निभाऊंगा। सर्व समाज के लोगों ने फोन पर विक्रम असवाल को बधाई प्रेषित की।