किन्नर समाज ने चाक पूजन और सोने-चांदी के आभूषणों से किया सम्मान
उदयपुरवाटी/ कैलाश बबेरवाल, उदयपुरवाटी में सोमवार को अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन का आयोजन हुआ। जिलाध्यक्ष सनम बाई के नेतृत्व में सैकड़ों किन्नरों ने पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में भव्य शोभायात्रा निकाली।
चाक पूजन की अनूठी परंपरा
इस कार्यक्रम का सबसे खास हिस्सा ‘चाक पूजन’ रहा। किन्नर समाज के लोग गाजे-बाजे के साथ कुम्हार के घर पहुंचे, जहाँ उन्होंने चाक की पूजा की।
कुम्हार को सोने के जेवरात, कपड़े और दक्षिणा भेंट की गई, जबकि उनकी पत्नी को पाँच प्रकार के सोने-चांदी के आभूषण देकर सम्मानित किया गया।
भव्य शोभायात्रा और पुष्पवर्षा
शोभायात्रा मैरेज गार्डन से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरी।
स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर किन्नर समाज का स्वागत किया।
सुरक्षा के लिए थानाधिकारी रामपाल मीणा के नेतृत्व में भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
देशभर से पहुंचे किन्नर प्रतिनिधि
इस आयोजन में देशभर से किन्नर शामिल हुए, जिनमें प्रमुख थे:
- जैसलमेर से विसकी बाई
- फलौदी से रेशमा बाई
- जयपुर चांदपोल से लैलाबाई
- झुंझुनूं से सिमरन बाई, रूपा बाई
- सीकर से पायल बाई और लवली बाई
साथ ही, कई गांवों के महिला-पुरुष नागरिक भी उपस्थित रहे।
समारोह की खासियत
कार्यक्रम ने श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम पेश किया।
किन्नरों द्वारा परंपरागत वेशभूषा, भव्य झांकियां और पुष्पवर्षा ने पूरे कस्बे को राजस्थानी रंगों में रंग दिया।