Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आल्टो ने मारी महिला पदयात्री को टक्कर

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] खाटु श्याम जी के दर्शन को जा रही महिला पदयात्रियों को आल्टो चालक ने पीछे से टक्कर मारी जिससे एक महिला पदयात्री की मौत हो गई जबकि दुसरी महिला घायल हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को लोहारू हरियाणा से खाटुधाम जाने वाले संग के साथ जा रही मुनेश देवी पत्नि राधेश्याम स्वामी निवासी लोहारू अपने संग के साथ पैदल जा रही थी श्यालु गांव के पास पीछे से तेज गति से आ रही आल्टो गाड़ी ने मुनेश देवी व साथ जा रही महिला को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों व पदयात्रियों के सहयोग से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर मुनेश देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया व अन्य घाायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाके परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया।