Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अमर शहीद सुल्तान सिंह के नाम से हुआ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का नामाकरण

केशरीपुरा का

उदयपुरवाटी, ग्राम केशरीपुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का नामाकरण अमर शहीद सुल्तान सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि उदयपुरवाटी पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने फीता काटकर उद्घघाट्न किया। इस कार्यक्रम में जगदीश गुर्जर किसान नेता, शहीद की माताजी मनकोरी देवी, पूर्व प्रधान विमला गुर्जर, कै. गोपीचंद महला, सांवरमल महला, बंशीधर खेदड़, पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह, अमीलाल खेदड़ तथा संस्था प्रधान, विद्यालय के छात्र-छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित रहे।