सूरजगढ़ (झुंझुनूं)। पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काजड़ा में गोगाजी मंदिर के पीछे अंबेडकर भवन चारदीवारी का शिलान्यास सरपंच मंजू तंवर के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आज़ादी के बाद पहली बार वाल्मीकि मोहल्ले में निर्माण
कार्यक्रम में बताया गया कि आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब वाल्मीकि मोहल्ले में किसी सार्वजनिक संस्थान की नींव रखी गई है। अब तक यहां सामुदायिक भवन न होने से विवाह व सामाजिक आयोजनों में दिक्कत आती थी।
सरपंच का संघर्ष और विधायक की मदद
सरपंच मंजू तंवर ने समाज की समस्या को समझते हुए लंबे संघर्ष के बाद यह पहल की। पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने अपने विधायक कोष से ₹5 लाख की स्वीकृति प्रदान की, जिसमें चारदीवारी व शौचालय का निर्माण होगा।
सामाजिक और धार्मिक विधि-विधान से कार्यक्रम
पंडित मनोज कुमार शर्मा के मंत्रोच्चार और भगवती प्रसाद चंदेलिया की पूजा-अर्चना के बाद शिलान्यास किया गया।
ग्रामीणों की खुशी और आभार
वर्षों का सपना पूरा होने पर वाल्मीकि समाज ने सरपंच मंजू तंवर और विधायक पितराम सिंह काला का आभार जताया। कार्यक्रम में उप सरपंच राकेश मनीठीया, शिक्षाविद् जगदीश प्रसाद सैन, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गांधी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।