Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के आवेदन शुरू

Students applying online for Ambedkar DBT voucher scheme in Jhunjhunu

झुंझुनूं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 17 नवम्बर 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक चलेगी।

यह योजना जिले के SC, ST, OBC, MBC एवं EWS वर्ग के उन विद्यार्थियों के लिए है, जो जिले में स्थित राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक या स्नातकोत्तर (कला, विज्ञान, वाणिज्य) के नियमित छात्र हैं।


कैसे करें आवेदन?

इच्छुक छात्र अपने ई-मित्र केंद्र या अपनी SSO ID के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जनआधार कार्ड के माध्यम से किया जाएगा।


पात्रता मानदंड

उप निदेशक डॉ. पवन पूनिया ने बताया कि आवेदनकर्ता के लिए निम्न शर्तें अनिवार्य हैं:

  • छात्र राजस्थान का मूल निवासी हो।
  • परिवार की वार्षिक आय:
    • SC/ST/MBC: 2.50 लाख रुपये तक
    • OBC: 1.50 लाख रुपये तक
    • EWS: 1 लाख रुपये तक
  • छात्र जिस जिले के सरकारी महाविद्यालय में पढ़ रहा है, वह उसी नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका का निवासी हो।
  • नियमित रूप से अध्ययनरत होना आवश्यक।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

छात्र को आवेदन हेतु निम्न दस्तावेज अपलोड करने होंगे:

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्वघोषित आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जनआधार कार्ड
  • नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र
  • किराये के मकान का प्रमाण/रसीद
  • गत वर्ष की ऑरिजिनल मार्कशीट
  • स्वयं का बैंक खाता विवरण (नाम, खाता संख्या, IFSC कोड आदि)

कितना मिलेगा लाभ?

योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों को 2000 रुपये प्रतिमाह की सहायता अधिकतम 10 माह तक दी जाएगी। यह राशि छात्र के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।


अधिकारी का बयान

“यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी है। इससे उन्हें आवास व्यवस्था के बोझ से राहत मिलेगी। हम सभी विद्यार्थियों से समय पर आवेदन करने का आग्रह करते हैं।”
डॉ. पवन पूनिया, उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग