झुंझुनूं। बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आवाम ग्रुप झुंझुनूं द्वारा समाज कल्याण छात्रावास में रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य तथा आवाम ग्रुप के सदस्यों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान
एडीएम अजय कुमार आर्य ने कहा कि युवा पीढ़ी का इस तरह सामाजिक दायित्वों में बढ़-चढ़कर भाग लेना सराहनीय है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि आवाम ग्रुप लगातार सामाजिक सरोकारों में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और यह उनका 15वां रक्तदान शिविर है।
54 यूनिट रक्त संग्रह
समाजसेवी राजेश दहिया ने जानकारी दी कि आज के शिविर में बी.डी.के. ब्लड बैंक टीम ने कुल 54 यूनिट रक्त संग्रह किया।
रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को
- प्रशस्ति पत्र
- पर्यावरण संरक्षण संदेश के साथ पौधे
प्रदान किए गए।
अनुभवी रक्तदाताओं ने भी दिया योगदान
आज के शिविर में कई नियमित रक्तदाताओं ने भी हिस्सा लिया।
- सीताराम बास बुडाना – 25वीं बार
- राजेश हरिपुरा – 17वीं बार
- अजय वर्मा – 13वीं बार
इसके अलावा युवाओं और महिलाओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग
कार्यक्रम में समाजसेवी राजेश दहिया, बीडीके हॉस्पिटल पीएमओ जितेंद्र भांभू,
डॉ. निरंजन चिरानियां, मनेश्वर सिरोवा, मदनलाल गुडेसर, महेश दौलतपुरा, सुनील गोठवाल,
ताराचंद बारूपाल, डॉ. राजवीर बेसरवाल, डॉ. संजीव तुंदवाल,
दिव्यांशी दुराना सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।