अम्बेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत हुआ सम्मान समारोह
झुंझुनूं जिले के मलसीसर उपखंड स्थित घासीराम का बास गांव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान के तहत एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ढूकिया ने पुस्तक भेंट कर किया सम्मान
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मणसिंह प्रेमी को सम्मान स्वरूप एक प्रेरणादायक पुस्तक भेंट की।
उन्होंने कहा कि यह अभियान समाज के प्रबुद्धजनों से संवाद और डॉ. अम्बेडकर के विचारों के प्रचार का माध्यम है।
डॉ. अम्बेडकर के योगदान पर हुई चर्चा
ढूकिया ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने 80 करोड़ से अधिक पिछड़े तबकों के जीवन को छूने वाला कार्य किया है। वे समाज सुधारक, राजनेता, अर्थशास्त्री और कानूनी विशेषज्ञ जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे।
उन्होंने बताया कि—
“डॉ. अम्बेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की मिसाल है, जिससे हर युवा और नागरिक को प्रेरणा लेनी चाहिए।“
स्थानीय लोगों में सराहना
सम्मान समारोह में गांव के कई वरिष्ठ नागरिक और स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने कार्यक्रम की भावना और उद्देश्य की सराहना की।