Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अम्बेडकर स्मारक से सोलर बैट्री चोरी

पिलोद गांव में

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] पिलोद गांव में चैक पोस्ट के पास स्थित अम्बेडकर स्मारक से अज्ञात चोर सोलर बैट्री चुरा ले गए। समिति उपाध्यक्ष रामचन्द्र तानान ने बताया कि स्मारक में रोशनी के लिए समिति के सदस्यों ने मिलकर सोलर लाईट लगवाई थी। दो दिन पहले रात के समय अज्ञात चोर सोलर की बैट्री चुरा ले गए। बुधवार को समिति के सदस्यों ने बैठक आयोजित कर पिलोद चौकी में अज्ञात के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।