झुंझुनूं, बामनवास क्षेत्र में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किए जाने की घटना ने क्षेत्रीय राजनीति और समाज में रोष पैदा कर दिया है। इस मामले में झुंझुनूं विधायक रीटा चौधरी ने सख्त नाराज़गी जताई है।
सोशल मीडिया पर दिया बयान
विधायक रीटा चौधरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा—
“बामनवास में असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा को खंडित करना अत्यंत निंदनीय और भारत की आत्मा संविधान पर प्रहार है।”
उन्होंने सरकार से मांग की कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।