Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अमित कुमार को देशभर में मिली 95वी रैंक

नेट जेआरएफ परीक्षा में

झुंझुनू, बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस बिट्स के शोध विद्यार्थी अमित कुमार सैनी ने नेट जेआरएफ में शानदार सफलता हासिल की है। गणित विषय के अंदर अमित कुमार को देशभर में पिचानवी रैंक मिली है। वही हम आपको बता दें कि अमित कुमार सैनी कालेरी की ढाणी बुडाना निवासी हैं और इनके पिता घीसाराम सैनी राजस्थान पब्लिक स्कूल बगड़ में अध्यापन करवाते हैं। एक साधारण परिवार से निकले हुए अमित कुमार ने इस परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। इस अवसर पर अमित कुमार को अनेक स्थानों से लगातार शुभकामना संदेश प्राप्त हो रहे हैं।