झुंझुनूं, शिक्षा के क्षेत्र में झुंझुनूं जिले के बुडाना गांव ने एक बार फिर गौरव हासिल किया है। गांव के डॉ. अमित सैनी को बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS) पिलानी से गणित में पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है।
यह सम्मान उन्हें 13 जुलाई, 2025 को आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया, जिसकी अध्यक्षता कुलाधिपति कुमार मंगलम बिड़ला ने की और पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
डॉ. अमित सैनी घीसाराम सैनी के पुत्र हैं और कालेरी ढाणी, ग्राम बुडाना (झुंझुनूं) के निवासी हैं। उन्होंने प्रोफेसर आशीष तिवारी के मार्गदर्शन में छिद्रयुक्त माध्यम में तरल प्रवाह पर शोध कार्य पूरा किया।
डॉ. सैनी ने बताया कि यह शोध भूजल संरक्षण और मानव शरीर में रक्त प्रवाह को समझने जैसे क्षेत्रों में प्रयोगात्मक रूप से अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
वर्तमान में, वे गुजरात के गांधीनगर स्थित कर्णावती विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं और शैक्षणिक एवं अनुसंधान कार्यों में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिवार को देते हुए कहा:
“बिना उनके सहयोग और आशीर्वाद के यह संभव नहीं होता।“
यह उपलब्धि न केवल बुडाना गांव बल्कि पूरे झुंझुनूं जिले के लिए प्रेरणा का स्रोत है।