11 दिसम्बर को होगा अमृता सहकारी बाजार ‘‘ बुकतरी‘‘ का शुभारम्भ

file photo

झुंझुनू, अमृता बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति एवं महिला अधिकारिता विभाग झुंझुनू की ओर से संंचालित अमृता सहकारी बाजार ‘‘ बुकतरी‘‘ का विधिवत शुभारम्भ 11 दिसम्बर को सुबह 9.30 बजे जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि कर्बला मैदान के सामने बने इस अमृता सहकारी बाजार में सभी प्रकार के घरेलू आईटम उचित दरों पर उपलब्ध करवाएं जाएंगे।