Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

एक अवैध देशी कट्टा व जिंदा कारतूस जप्त, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मेहाड़ा की कार्रवाई

झुंझुनू, आज 26.02.2025 को भजनाराम उनि. थानाधिकारी मेहाड़ा मय जाप्ता के गश्त व लोकल स्पेशल एक्ट कार्यवाही करने हेतु थाना से रवाना हुआ। जिसको दौराने गश्त सूचना मिली कि एक लड़का सिहोड़ की तरफ जा रहा है जिसके पास देशी कट्टा हो सकता है। ईत्तला की तस्दीक हेतु थानाधिकारी मय जाप्ता के सिहोड़ जाने वाली रोड़ पर पहुंचा तो बताये हुए हुलिये अनुसार एक लड़का जाता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ा जाकर लड़के से नाम पता पुछा तो अपना नाम अशोक कुमार उर्फ बाबा पुत्र जयमल जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी बाडलवास पुलिस थाना मेहाड़ा होना बताया, जिसको चैक किया गया तो पैंट में छुपाया हुआ एक देशी कट्टा व एक कारतूस मिला। युवक को अपने पास हथियार रखने बाबत लाईसेंस व कागजात के बारे में पुछा तो नहीं होना बताया जिस पर एक अवैध देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया तथा मुल्जिम अशोक कुमार उर्फ बाबा पुत्र जयमल जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी बाडलवास पुलिस थाना मेहाड़ा को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।