Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

अनाज मंडी श्याम मंदीर के वार्षिकोत्सव पर निकली शोभायात्रा

ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में उमड़ा भक्तो का हुजूम

सूरजगढ़, [के के गाँधी] कस्बें में बने श्याम मंदिरो में वार्षिकोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ बुधवार से हो गया। वार्ड 18 के प्राचीन श्याम मंदिर,श्याम दरबार व अनाज मंडी के श्याम मंदिरो में धार्मिक आयोजन शुरू हुए। अनाज मंडी परिसर में बने श्याम मंदिर में श्री श्याम शक्ति मंडल के तत्वाधान में मंदिर के 24 वें वार्षिकोत्सव पर धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुए। कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा के साथ हुई। शोभयात्रा में सूरजगढ़ व उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में भक्तो का हुजूम नजर आया। शोभयात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर अनाज मंडी ,मुख्य बाजार के साथ साथ क़स्बे प्रमुख मार्गो से निकली। शोभायात्रा में जयपुर के जिया बैंड,भिवानी के सहनाई वादकों के साथ जयपुर से आये नृत्य कलाकारों द्धारा रास नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।