Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), परेशानी

Video News – आक्रोशित वार्डवासियों ने लगाया पार्षद पर 30 लाख में बिकने का आरोप

चुनाव जीतते ही 30 लाख लेने का लगाया आरोप, पार्षद जगदीश प्राण पर लगाया 30 लाख रूपए में बिकने का आरोप

वार्ड नंबर पांच और छह के बीच चल रहा है पानी विवाद,पुराने ट्यूबवैल से नई टंकी की लाइन जोड़ने को लेकर विवाद

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में एक पार्षद पर चेयरमैन चुनावों में बिकने का आरोप लगाते हुए वार्डवासियों ने जमकर गुस्सा उतारा है। दरअसल चिड़ावा के वार्ड नंबर पांच और छह के बीच एक ट्यूबवैल बना हुआ है। जिससे पहले से पानी सप्लाई हो रहा है। लेकिन जलदाय विभाग अब इसी ट्यूबवैल से एक दूसरी टंकी में भी पानी सप्लाई करना चाह रहा है। वार्डवासियों का आरोप है कि स्थानीय पार्षद जगदीश प्राण के कहने पर यह हो रहा है। आक्रोशित महिलाओं ने कनेक्शन नहीं होने दिया और जमकर पार्षद पर गुस्सा उतारा। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतते ही पार्षद ने कैसे 30 लाख रूपए ले लिए। यदि पैसे लिए है तो हमें पानी की व्यवस्था करवा कर दो। हमें इससे कोई मतलब नहीं। मामले को बिगड़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची।