Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अनिल कुड़ी जाट तेजवीर सेना के बने जिला महासचिव

 पचलंगी के अनिल कुड़ी को राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना में झुझुनू जिला के महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना के अध्यक्ष नरेन्द्र जाखड़ के आदेशानुसार पचलंगी के अनिल कुड़ी को जिला महासचिव पद पर नियुक्त किया गया जो संगठन की विचारधारा में सक्रिय रहते हुए समाज में एकता लाने का प्रयास करेगें।